
Arungovil.net एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है। जिसका उद्देश्य पाठकों तक हिंदी भाषा में विभिन्न विषयों के बारे में सही जानकरी पहुंचना है। इस ब्लॉग में राशिफल , इतिहास , व्रत और त्यौहार , सेहत , फुल फॉर्म और जीवन परिचय जैसे विषयों पर सरल हिंदी भाषा में लेख लिखे गए हैं। ब्लॉग पर डाटा इंटरनेट के माध्यम से हम मेहनत करके रिसर्च करके आप तक पहुंचाते हैं।
मै कौन हूँ : योगेश शर्मा
मेरा नाम योगेश शर्मा है। और मै उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक छोटे से गांव का रहने बाला हूँ। मैंने Mahatma Jyotiba phoole Rohilkhand University bareilly से ग्रेजुएशन कम्पलीट की है। साथ ही मैंने वेबसाइट डेवलपमेंट का कोर्स दिल्ली से किया। उसके बाद एक कम्पनी में 6 महीने तक एक वेबसाइट डेवलपर के रूप में कार्य किया। उसके बाद जॉब छोड़ने के बाद मैंने ब्लॉग्गिंग और फ्रीलांसिंग शुरू की। फ्रीलांसिंग से मै अपना खर्चा खुद उठाने लगा। arungovil.net ब्लॉग को शुरू करने से पहले मैंने और भी ब्लॉग और वेबसाइट बनाये लेकिन मै उनपे ट्रैफिक लाने में फ़ैल रहा। क्यूंकि मुझे SEO की जानकारी नहीं थी। उसके बाद एक कोचिंग सेंटर से मैंने SEO सीखा। तब जाके मैंने arungovil.net की शुरुआत की। सबसे ज्यादा खुशी मुझे तब हुयी जब मेरे ब्लॉग पे ट्रैफिक आने लगा था। जैसे जैसे ट्रैफिक आता गया मेरे सपने बड़े होते चले गए। और अब मेरा सपना arungovil.net के लिए कंटेंट लिखने बाली एक परफेक्ट टीम बनाने का है। जो हमारे लिए अच्छा और unique कंटेंट लिख सके।
Email: yogeshjijondadanda@gmail.com
WHATSAPP Or CALL: 9720069424